Impact : लॉकडाउन में फंसे हैं, खाने की व्यवस्था हो गयी है...
बंगलौर (कर्नाटक) से चंद्रबली सिंह बता रहे हैं वे अनूपपुर जिले के निवासी हैं और इस वक्त लॉकडाउन में फंसे हैं, लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया है, जिसके कारण खाने की समस्या हो रही थी, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था जिसके बाद उनके खाने की व्यवस्था हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं
और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8103481510.