हैण्डपंप खराब होने से पानी समस्या है, लोग नदी का पानी उपयोग करते हैं, मदद करें...
पिपरिया टोला, ग्राम-दर्रहा, पोस्ट-मदरी, थाना-पनमार, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अक्षयलाल आदिवासी गाँव में पानी की समस्या से अवगत करा रहे हैं, गाँव के निवासी कमलेश कुमारी बता रही हैं गाँव में पानी की समस्या है, लोग नदी से पानी उपयोग करते हैं, निवासी राजेंद्र का कहना है, हैण्डपंप बंद है, नदी का पानी उपयोग करने से बीमार पड़ते हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर हैण्डपंप बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9522117916. (165259)