Impact : राशन मिला, खाने की समस्या हल हो गयी...
ग्राम-करसिया, पंचायत-बडौदा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नरेंद्र कुमार यादव बता रहे हैं उनके पास राशन कार्ड नहीं है और कोरोना के कारण लॉक डाउन है घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसके कारण घर में खाने की समस्या हो रही थी, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद राशन मिल गया है, समस्या हल हो चुकी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@7487080941.