Impact: मेरा इलाज नहीं हो पा रहा था खाने की दिक्कत थी, राशन नहीं था, अब मिल गया है...
ग्राम-भंडेरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से मिट्ठन देसराज बता रहे हैं, कई दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और बच्चे बाहर काम करने गये हैं जो लॉक डाउन में फंस गये हैं घर में खाने की भी दिक्कत हो रही थी, राशन नहीं था, उनका कहना हैं कई दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन लॉक डाउन के कारण ईलाज नहीं हो रहा था, फिर सीजीनेट में फोन किया और उसके बाद स्वास्थ्य कर्मी घर आए अब इलाज हो गया है और राशन की मदद भी मिली है इसलिए वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नम्बर मिट्ठन देसराज@9960904423.