हेल्पलाइन नंबर पर बात कर चुके हैं कोई जवाब नहीं आया है, खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें-
यादोंहाली, अतिबेली रोड, बैंगलोर, पिन कोड 562107 (कर्नाटक) से चंद्रबली सिंह द्विवेदी बता रहे हैं वे लॉक डाउन में फंसे हैं, चंद्रबली अनूपपुर मध्यप्रदेश के निवासी हैं, बैंगलोर काम करने के लिये गये थे, उनका कहना है जो पैसा पास था ख़त्म हो गया है, खाने की व्यवस्था नहीं है, उन्होंने मदद के लिये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया है लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है, उनके साथ 20 लोग हैं, खाने की सुविधा न होने से परेशान हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि राशन की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर / चंद्रबली@8966093881, हेमराज सिंह@9644569224. (165051)