बूढ़े माँ बाप की सुनलो तुम कहानी...गीत-

कमल विहार, रायपुर (छत्तीसगढ़) से टिकई दास धार एक गीत सुना रहे हैं:
बूढ़े माँ बाप की सुनलो तुम कहानी-
भूखे में भोजन बिना मिलता न पानी-
बेटा पैदा होये तो खुशी बढ़ जाता है-
और शादी के बाद माँ बाप को भूल जाता है-
बेटा के रहते जीवन हुई है हनी-
भूखे में भोजन बिना मिलता न पानी-
बहू बेटा खाना खा के बाद में हमें देते हैं-
गलती हमने क्या की सजा हमें देते हैं...

Posted on: Apr 07, 2020. Tags: CG HD GANDHI RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download