किस भी संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी जाँच करें...
ग्राम-ताराडांड, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से बाबूलाल नेटी बता रहे हैं, आज लोग सोसल मीडिया जैसे व्हाट्स, फेसबुक में चल रहे संदेशो को बिना जाँच किये आगे बढ़ा देते हैं, जिससे उनको नुकसान हो सकता है इसलिये किसी संदेश को आगे बढ़ाने से पूर्व उसका निरिक्षण करें उसके बाद आगे बढायें, किसी संदेश को भेजने के लिये भेजने वाला जिम्मेदार होता है संदेश में किसी प्रकार की अफवाह या गलत जानकारी दिये जाने पर उस पर कारवाही हो सकती है, इसलिये सतर्क रहे सुरक्षित रहें| बाबूलाल नेटी@ 8103481510.