झूम झूम हर कली बार-बार कह चली...भजन गीत
ग्राम-अतकली, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर सिंह परसते साथ में जमुना, कामनी एक स्वागत गीत सुना रहे है:
झूम झूम हर कली बार-बार कह चली-
आप जो पधारतो महक उठी गली गली-
प्यार भरी पालिको में हमको पाला पोसा-
हर कदम पे साथ का दिया हमे भरोषा है-
खुश माह जिंदगी राह जैसे मखमली-
झूम झूम हर कली बार-बार कह चली...