हैंडपंप की समस्या पीने के पानी भरपूर नही निकलता...कृपया मदद करें
ग्राम-बड़े उसरी, पंचायत-जोगा, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से शुक्ला, सुखनाथ, मंगतू, बता रहे हैं कि उनके गाँव में हैण्डपंप है लेकिन पानी भरपूर मात्रा में नही देती जिससे पीका भय होता है| कई बार सरपंच सचिव को जानकारी दिए हैं लेकिन आज तक सुनवाने के पानी का बहुत समस्या हो जाता है| वे अभी नाले, कुएं से पानी लाकर पीते हैं, जिससे अनेक तरह का बिमारी होने ई नही हो रही है, ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों में बात करके इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@7728872687. (161630) MS