Impact : 2 माह बाद खाते में पैसा आ गया...
ग्राम-पलढा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कलावती बता रही हैं, उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण में काम किया था, जिसका पैसा नहीं मिला है आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, फिर उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड किया उसके बाद सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से उनका समस्या का निराकरण हो गया, 2 माह बाद खाते में पैसा आ गया इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@6267985300.