टीका लगाने से 3 माह के बच्चे की मृत्यु उचित कारवाही की मांग...
ग्राम-धुमाडांड, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से तेजबली बता रहे हैं वे अपने 3 माह के बच्चे को टीका लगवाने स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये थे टीका लगवाने के दौरान उनके बच्चे की मृत्यु हो गयी, जिसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों के पास की लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं, सुपर वाईजर ऊन पर दबाव बना रहे हैं कि वे सुलह कर लें लेकिन वे चाहते हैं मामले की जाँच हो और कारवाही हो इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर उचित कारवाही करवाने में मदद करें : रेवटी चिकित्सक@9009158966, CMO@9826667411, चौकी प्रभारी@6265744287. (तेजबली) संपर्क नंबर@6267411211.