impact : हैण्डल और मोटर लगने से किसी भी समय पानी ले सकते हैं...
ग्राम-नवलपुर, पंचायत-पीपरखुटी, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर बता रहे हैं फग्गूराम यादव के घर के पास एक हैण्डपंप था जिसमे हैण्डल नहीं लगा था जिसके कारण पानी की दिक्कत हो रही थी तब उन्होंने इस संबंध में उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था जिसके बाद उसमे हैण्डपंप और मोटर दोनों लगा दिया गया है अब समस्या हल हो गयी है इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8720822286.