impact : रोजगार गारंटी योजना में काम किये थे, काम का पैसा मिल गया, सभी को धन्यवाद...
ग्राम-ढोढही टिकरापारा, पोस्ट-बरतीकला, तहसील-वाड्रनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामदास जगते बता रहे हैं, की डबरी निर्माण में 9 सप्ताह काम किये थे उनका मजदूरी भुकतान नही हुआ था, सरपंच सचिव को कई बार बोल चुकें थे, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे थे, फिर उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड किया उसके बाद सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से उनका समस्या का निराकरण हो गया, इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: सम्पर्क@9111352665.