मजदूरी कर भुगतान नही होने से परेशान है मजदूर...कृपया मदद करें-
ग्राम+पोस्ट-सोनपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से मानसाय साथ में शोभाबाई यादव बता रहीं है कि रोजगार गारंटी के तहत कुआँ खुदाई का काम किये 3 वर्ष हो गया लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नही मिला है, समस्या को निराकरण के लिये सचिव व सरपंच और जनपद में आवेदन किया लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है| इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की दिए गये अधिकारीयों के नंबर पर फ़ोन कर अधिक से अधिक बात कर मजदूरी भुगतान कराने में मदद करे: CEO@9617610554, रोजगार गारंटी बाबु@9301977889, सचिव@6265001261, संपर्क मानसाय@7974974239.