स्वास्थ्य स्वर : स्वास्थ्य वर्धक का घरेलू उपचार...
प्रयाग विहार, मोती नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गाँधी स्वास्थ्य वर्धक का घरेलू उपचार बता रहें है.
सामग्री:- विधारा कन्द 250 ग्राम, अश्वगंधा 250 ग्राम, इन दोनों को मिलाकर चूर्ण बनाये और उसमें`100 ग्राम मिश्री मिलाकर सुरक्षित रखें, सेवन :- मात्रा दिन में 2 बार एक-एक चमच चूर्ण सुबह खाली पेट और रात में खाना खाने के बाद दूध के साथ सेवन करने से शीघ्र लाभ मिलता है. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे. वैद्द्य एच डी गाँधी@9111061399.