स्वास्थ्य स्वर : हार्निया (अंडकोष) के घरेलू उपचार नुस्ख़े...
प्रयाग विहार, मोती नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गाँधी हार्निया के घरेलू उपचार के घरेलू नुस्ख़े के बारे में बता रहें है, अमलतास के फली के अंदर का मंजा (गुदा) 50 ग्राम को 100 ग्राम पानी में उबाल लेंवे, जब उसका एक चौथाई बच जाये, तो छानकर सुरक्षित रख लेंवे| उसमें 30 ग्राम घी मिलाकर पिने से हार्निया (अंडकोष) में लाभ होता है.
परहेज – ठंडी से बचें मिर्च, मसाला, तेल खटाई, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग न करें| नशा न करे, मैदा, शक्कर, नमक का प्रयोग कम करें. जानकारी के लिए सम्पर्क करे. @9111061399.