Impact Story : मनरेगा कार्य का अटके मजदूरी भुगतान हो गया है, सन्देश रिकॉर्ड के पश्चात...
ग्राम-श्रीगोहान (चारामा), ब्लाक-नरहरपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से बुज़ुर्ग राखन सिंह बता रहे हैं कि 2014 में समतलीकरण का काम 7 दिन तक किये थे जिसका मजदूरी भुगतान नही किये बताया जा रहा है, इस संबध में कई बार अधिकारीयों को शिकायत किये परन्तु उनके द्वारा कोई निराकरण नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये जो सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात कट मजदूरी भुगतान कराने में मदद किये इस्जिनेट स्वर सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को एंव अधिकारीयों को धन्यवाद कर रहे है.