स्वास्थ्य स्वर : सुगर, मधुमेह, रोगों का घरेलू उपचार...
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी सुगर मधुमेह, रोगों का घरेलू उपचार बता रहे हैं, जामुन की गुठली 100 ग्राम, करेला 100 ग्राम, मैथी 100 ग्राम, निम की पत्ती 100 ग्राम, बेल पत्ती इन सबको साफ कर कूट पीस कर चूर्ण बना कर सुरक्षित रखें.
मात्रा – 1 चम्मच चूर्ण खाना खाने के बाद दिन में 2 बार खाली पेट में सेवन करें.
परहेज:- मीठी चीजों से बचें चावल आलू न करे. मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग कम एंव नशा ना करें. अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं: एच डी गांधी@9111061399.