जमीन पट्टा के लिए कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किये, कोई ध्यान नही, कृपया मदद करे-
ग्राम-कोत्ता नेमलिपेटा, पंचायत-दाचारम, तहसील-कुकुनूर, जिला-वेस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश) से पोडियम नरेन्द्र कुमार उनके साथ मडकं प्रसाद बता रहा है जमीन पट्टा की समस्या बताया जा रहा है इसके पहले हम छत्तीसगढ़ के निवासी है जो सलवा जुडूम से प्रताड़ना के कारण हम आंध्रप्रदेश में शरण लिए तकरीबन 20 साल हो गया आंध्रप्रदेश में आकर 5 एकड़ जमीन काबिज कर अपनी जीवनयापन कर रहे है हमनें जमीन पट्टा के लिए आवेदन किये लेकिन जमीन का पट्टा नही मिला और हमारे गाँव पिने योग्य पेयजल एंव रोड की समस्या है. जिसे अधिकारीयों के पास आवेदन किये परन्तु कोई निराकरण नही, इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है. सरपंच@8978260070. संपर्क@8688805276.