वृद्धा पेंशन एवं शौचालय निर्माण का पैसा नहीं दे रहे है, अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया मदद करे
ग्राम-भीरा पंचायत-बेनूर, जिला-नारायणपूर (छत्तीसगढ़) से कीर्ति साहू गाँव के कलारपारा, निवासी ग्रामीण जनों से बात कर रही है| गाँव के मंगलू एवमं नत्थुराम दिवान बता रहे है कि, वर्द्धा पेंशन एवं शौचालय बनाने का पैसा नहीं मिलने की समस्या बता रहे है| पेंशन एवं शौचालय के पैसे नहीं मिलने के कारण परेशान होना पड़ता है, क्योंकि ख़ुद का पैसा खर्च कर शौचालय निर्माण करवाया है, सरकार से मिलने वाली आर्थिक राशि दिलाने में मदद करे. इसको लेकर ग्राम सरपंच एवं सचिव को कई बार बोल चूके है, परन्तु इस ओर कोई ध्यान नहीं देता, सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है, कि कृपया सम्बंधित दिए गए नम्बरों पर फ़ोन कर मदद करे. सरपंच-नारायण मरकाम@7587283776.सचिव कार्तिक नंदी@7587396970.