हैण्डपंप से लाल पानी निकलता है, बोलने पर भी कोई ध्यान नही दे रहें है...कृपया मदद करें
ग्राम-ताडूपाल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बहादुर सिंह उइके बता रहा स्थित एक हैण्डपंप जिसमे से लाल रंग का पानी निकल रहा है नारायणपुर जिला के ग्राम पंचायत ताडूपाल के आश्रित मोहल्ला पटेल पारा स्थित हैण्डपंप से लाल रंग का पानी निकल रहा है| लाल रंग पानी को उपयोग करने से लोग बीमार हो रहे है आप पास पानी की सुविशा न होने के कारण मज़बूरी में ग्रामीणों को दूर से पिने का पानी लाना पड़ रहा है उसी पानी का उपयोग खाना बनाने के लिए भी कर रहे है इस मामले में सरपंच सचिव को शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे है| इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिए फ़ोन नंबर पर समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात करके. इस बनी इस समस्या को निदान कराने में सहयोग करे. सचिव@7587755894, संपर्क@7647001492.