काम किये एक साल हो गया है आज तक मजदूरी का पैसा नहीं मिला-
ग्राम-डगनिया, पंचायत-माहमाई, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से जसविनता कुवर सिंह और दसविंता बता रह रही हैं, उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत पांच सप्ताह तालाब गहरीकरण का काम किया था जिसका पैसा एक साल हो गया अभी तक नहीं मिला है| सरपंच, सचिव के पास कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें :
CEO@9179631082. जनपत@9977532605. संपर्क नंबर@9098794688.