Impact : स्कूल में मध्यान्ह भोजन से जुडी समस्या थी, सन्देश रिकॉर्ड करने बाद समाधान हो गया...
ग्राम-पर्सेलखार, थाना-भेड़ागढ़, तहसील-कुदुर, जिला-पंडरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामकुमार बता रहा है मध्यान्ह भोजन से जुड़ी एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड लिया था| प्रधान पाठक स्कूली बच्चों के लिए अपने मर्जी से मध्यान्ह भोजन बनवाते और और कभी भी कई दिनों के लिए बंद करवा दे ते थे जिसे ग्रामीण रामकुमार सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड करने बाद सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों प्रयास से अब प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन मिलने शुरू हो गया इसलिए सभी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद कर रहे है.