गर्मी के दिनों में प्यासे को पानी पिलाना चाहिये...बुजुर्गों का कहना

ग्राम-नीलकंठपुर, पंचायत-गोरगी, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया बता रहे हैं, कि गर्मी के दिनों में हर गली, चौक में सभी जगह लाल घडा में पानी पिलाने वाले रहते हैं| जो अति पुन्य का काम होता है| ये सभी गांव, शहर में पिलाया जाता है| जब कोई राहगीर प्यास से विलखते हुए पानी पाता है, तो उसके मन को शांति मिलती है| प्यासे को पानी पिलाने वाले को आशीर्वाद मिलता हैं| बुजुर्गों का कहना है, ये काम कई तीर्थ यात्रा करने से जो पुन्य या फल की प्राप्ति होती है| उससे बढ़कर है | इसलिये गर्मी के दिनों में प्यासे को पानी पिलाना चाहिये|

Posted on: Jun 01, 2019. Tags: CG JAGDEV PRASAD POYA LEARNING PRATAPPUR SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download