कई वर्षो से पक्की सड़क निर्माण के लिये आवेदन दे रहे हैं, लेकिन आज भी सड़क नहीं बना है...मदद की अपील-

ग्राम-एरोरी, थाना-पक्रिबरमा, जिला-नवादा (बिहार) से भागीरथ प्रसाद वर्मा बता रहे हैं | हमारे यहां आजादी के 71 वर्ष बाद भी पक्की सड़क नहीं बना है| 3 बार प्रधानमंत्री सड़क योजना से प्रस्तावित किया जा चुका है| लेकिन आज भी सड़क नहीं बना है| सरकार के उस व्योहार से परेशान होकर वहां की जनता ने 11 अप्रैल 2019 लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया, और बोले जब तक सड़क नहीं बनेगा| हम चुनाव बहिष्कार करते रहेंगे| इसके साथ ही उन्होंने “रोड नहीं तो वोट नहीं, रोड बनेगा वोट पड़ेगा” का नारा दिया | उनके गांव से पक्रिबरमा बाजार 7 किलोमीटर दूर है| पक्की सड़क ठीक नहीं होने से लोगो को आने जाने में दिक्कत होती है| वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : जिलाधीस@9473191256, BDO@9470833057. संपर्क नंबर@9039142049.

Posted on: Apr 21, 2019. Tags: BHAGIRATH PRASAD VARMA BIHAR NAWADA PROBLEM ROAD SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download