गांव में पानी की समस्या है, आधे लोगो को ही पानी मिल पता है, आवेदन करते हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है-

ग्राम-कामानार, ब्लाक-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से केतकी यादव और जोती यादव बता रही हैं| उनके गांव में पानी की समस्या है| गांव में हैण्डपंप नहीं है| वे 1 किलोमीटर दूसरे गांव नेगानार से पानी लाते हैं| गांव में लगभग 200 घर हैं, जो पानी की समस्या से परेशान हैं| नेगानार से कामनार तक पानी लाने के लिये पाईप की सुविधा दी है| लेकिन उससे गांव के आधे लोगो को ही पानी मुहैया हो पता है| गांव के सरपंच मायाराम का कहना है| उन्होंने अपने स्तर पर सभी अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है| इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर पानी की सुविधा कराने में मदद करें : PHE@9752941713. संपर्क नंबर@9406033089.

Posted on: Apr 15, 2019. Tags: BHAN SAHU CG SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download