गांव में 2 साल से पानी की समस्या है, लोगो को 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना होता है...

ग्राम-गुसुरुम, ब्लाक-त्योथर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से ग्रामवासी रामकैलास कोल, दल प्रताप, सैल कुमारी, आशा देवी और गयानाथ प्रजापती बता रहे हैं | उनके गांव में पानी की समस्या है| गांव में जो हैण्डपंप लगे हैं| उससे पानी नहीं निकलता है| वे लोग 2 साल से परेशान है| लोगो को 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना होता है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@7898509929, सचिव@9584008490, PHE@8120855220, कलेक्टर@7587979100, कमिश्नर@7587965200. संपर्क नंबर@7067226342.

Posted on: Apr 11, 2019. Tags: MP PROBLEM RAMKAILASH KOL REWA SONG VICTIMS REGISTER WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download