भोले बाबा, भोले बाबा अब तेरा ही सहारा है...शिव भजन-
ग्राम-पहाड़िया, पोस्ट-उसरा, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार धावी एक शिव भजन सुना रहे हैं :
भोले बाबा, भोले बाबा अब तेरा ही सहारा है-
भोले बाबा की जटाओं में गंगा की धारा है-
भोले बाबा की गले में सर्पो की माला है-
भोले बाबा के हांथो में डमरू और त्रिशूल है-
भले बाबा के कमरों में मृग का छाला है-
भोले बाबा, भोले बाबा अब तेरा ही सहारा है...