Impact: Our school hand pump got repaired after report on CGnet, thanks...
ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं कि सिंगपुर गाँव के प्राथमिक शाला के पास में एक हैण्डपंप है जो ख़राब हो गया था जिसके कारण स्कूल में पढने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन खाने के बाद थाली धोने के लिए दूर जाना पड़ता था इसकी शिकायत गाँव वालों ने बहुत बार किया था पर पी.एच.ई. विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी फिर दो महीने पहले उन्होंने सीजीनेट स्वर में इस समस्या को रिकॉर्ड करवाया तो अब पी.एच.ई. विभाग के लोग आकर हैण्डपम्प को सुधार दिए हैं और बच्चे उसका उपयोग कर पा रहे है इसलिए सीजीनेट के सभी साथियों, पी.एच.ई. विभाग, सीईओ, सरपंच, सचिव को धन्यवाद दे रहे है |हेमसिंह मरकाम@9575248234