सावधान हो देशवासियों संसद आज हमारी...कविता
ग्राम-सिवनी, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से कामता शर्मा एक कविता सुना रहे है:
सावधान हो देशवासियों संसद आज हमारी-
नेताओ की समर भूमि बन गई देश लो भारी-
एक से बढ़कर एक धुरन्दर यहाँ पाप की भोगी-
डसनी कस कर रहे माफिया सरकारी अभियोगी-
अपराधी लमपट गवार से इक्षाचारी खड़ेयत्री-
धन लो कपटी कामी बन गये देश के मंत्री...