हमारे गाँव में बिजली अक्सर नहीं रहती, हम लोगो की पढाई नहीं हो पाती, कृपया मदद करें...
सीजीनेट जनपत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम-किन्हारी, पंचायत तिन्वारी तहसील-अंतागढ़, जिला- कांकेर (छत्तीसगढ़) में है वहां से संगीता गावड़े बता रही हैं कि उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है उनके गाँव में अक्सर बिजली नहीं रहती है परीक्षा के समय बहुत दिक्क्त होती है | दिया और लालटेन का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ता है. उनका कहना है कि उनके गाँव में बिजली निर्धारित समय पर दिया जाये ताकि पढाई हो सके| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर सही समय में बिजली दिलवाने में मदद करें: C.E.O@9953924884.संगीता गावडे@9406412149.