डेढ़ माह पहले हमारे गाँव का पानी कनेक्शन काट दिया, कृपया मदद करें (गोंडी भाषा में)...
ग्राम-लामकन्हार, पंचायत-बड़ेतोपाल, तहसील-अंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से जानकी गोंडी भाषा में बता रही है कि उनके गाँव में एक बोर था वहां से लोग पानी पीते थे लेकिन विभाग के अधिकारी आकर बोर का बिजली डेढ़ महीने पहले काट दिए उसके कारण गाँव के लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है उसको ठीक करवाने के लिए उन्होंने सरपंच और विधायक के पास शिकायत किये थे तो हो जायेगा बोले | अभी तक नहीं हुआ है| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है, इन नम्बरों में बात करके बोर की बिजली को लगवाया जाये: जिला CEO@9953924884. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8461990925.