हमारे पारा में रोड की बहुत समस्या है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं, कृपया मदद करें...
ग्राम-रूपपुर, जनपद-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से इंद्रमणि, रजमन, रजमतिया, गायत्रीं, फुलबस बता रहें हैं कि उनके गाँव के पयान पारा में 2 किलोमीटर रोड बहुत खराब है.बच्चो को स्कूल आने जाने में बहुत दिक्कत होता हैं. और चाऊर दाल लाने ले जाने में भी बहुत दिक्कत होता हैं, इसके लिए आवेदन किये बोलते हैं| हो जायेगा लेकिन 10 साल हो गया आज तक नहीं बना हैं. वे सीजीनेट सुनने वाले संथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर मदद करें: कलेक्टर@9425253580, CEO@9009630583, सरपंच@9799476931, सचिव@8370057831. सम्पर्क@9669855798.