Impact: We got electricity in our village week after CGnet report, many thanks...
ग्राम और पोस्ट-करसी, तहसील और थाना-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से भुनलराम पैकरा बता रहे हैं कि हमारे गाँव में बिजली का पोल और तार लगा हुआ था लेकिन उसमें बिजली नही दिया जा रहा था जिसके कारण लाईट नहीं थी, इसके लिए उन्होंने विभाग में कई बार आवेदन किया, लेकिन फिर भी काम नही हो रहा था तब उन्होंने अपनी समस्या को लेकर सीजीनेट में संपर्क किया, जिसके एक हफ्ते बाद उनके गाँव में लाईट का काम हो गया है और अब लाईट आ गयी है इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो और विभाग अधिकारियों को धनयवाद दे रहे हैं | भुनलराम पैकरा@7697219870.