हमारे पारा में पानी की बहुत समस्या है, 1 किलोमीटर दूर पानी लाने जाते हैं, कोई नहीं मदद करता...
ग्राम-शंकरपुर, पोस्ट-रघुनाथ नगर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीत सिंह के साथ में खुसियार सिंह घोड़ाबाँध पारा से बता रहे हैं कि उन्हें पानी लेने के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है मोहल्ले में 5 घर हैं 20 लोग रहते हैं कई बार पंचायत में अधिकारियों के पास आवेदन कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है| मुख्यमंत्री के लोक सुराज अभियान के दौरान भी उन्होंने आवेदन किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियों से बात कर कृपया पानी की समस्या हल कराने में मदद करें : SDO@9826603461, PHE@8878359171, CEO@7772018087, सचिव@8959858403. जीत सिंह@9713577241