किसान स्वर : सरकारी रेट 1500 रू है पर मंडी ने धान नहीं खरीदा, व्यापारी ने 1150 रू में खरीदा...
ब्लाक-भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से चन्नुराम नाग बता रहे है कि इस वर्ष बीच में पानी नहीं आया पीछे पानी आया उसमे खेत पानी में डूब गए जब मंडी में लाये तो मंडी साफ मना कर दिए तो व्यापारी को दिया मंडी में सरकारी रेट 1500 रूपये है व्यापारी ने 1150 रूपये में ख़रीदा उससे उनका बहुत नुकसान हुआ वे जंगल क्षेत्र में रहते है और वहां पर टोरी, महुआ, छार, जिर्रा बीजा, चिरोटा बीजा है| इसका मूल्य हमको सही मिलना चाहिए और तेंदूपत्ता का रेट भी अलग-अलग होता है नक्सलाईट इलाका है नक्सली लोग अलग मांग करते है सरकार के मूल्य में नहीं रहते है मूल्य बढ़ाने और कम करने का काम करते है | सीजीनेट के साथियों के साथ समूह बनाकर माल को बेचना चाहते है| चन्नुराम@7770943206.