गोंडवाना की मातृभूमि को सुमिरन...गोंडवाना गीत-
ग्राम-कुंमडा पेंडरई, तहसील-चौरई, जिला-छिन्दवाड़ा (म.प्र.) से बसंत कुमार छिन्दवाड़ा जिले से सम्बंधित एक गीत सुना रहे है:
गोंडवाना की मातृ भूमि को सुमिरन-
करके महादेव का दरके ध्यान-
छिन्दवाड़ा की महिमा एवं बहती दुधी पेच कन्हान-
गोंडवाना की शान निराली बचे कोरकू प्रधान-
बनिया बनवासी साहू सतपुड़ा की है संतान-
यहाँ कोयले की खान है काला हीरा दूजा नाम...