दीपावली में हमारे गाँवों में पारम्परिक रूप से गाय की पूजा और चरवाहे का सम्मान किया जाता है...
ग्राम पंचायत-कपिलदेवपुर, पोस्ट,थाना-चलगली, जिला-बलरामपुर रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) से दयाराम देवांगन पारम्परिक दीपावली के बारे में बता रहे हैं जिसमें सभी लोग अपने घर की साफ सफाई करते हैं किसान भाई अपने काम की चीजो जैसे हल, फावड़ा और अपने वाहनों को साफ कर रहे हैं ये बहुत अच्छा त्यौहार है इस त्यौहार में रात में लोग पारा गीत के साथ घर घर जाते हैं और आमंत्रण देते हैं इसमें कोई बंधन नही है किसी भी समुदाय के घर जा सकते हैं और मुख्य रूप से गाय की पूजा की जाती है गाय को लक्ष्मी मानते हैं और जो इसको देख भाल करने वाला चरवाहा होता है उसका आमंत्रण किया जाता है इस दिन ये काम नही करता और जिनके पशुओं की ये देखभाल करते हैं उसे सभी के घर से आमंत्रित किया जाता है|देवांगन@8120323329