हमारे गाँव के अंदर सड़क और पुलिया निर्माण के लिए आवेदन कर रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-मुरकी, पंचायत-मटेनार, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कामाराम आयाम (इनकी पत्नी कारीबाई आयाम सरपंच हैं) बता रहे हैं कि गाँव में सरपंचपारा से घोडोपथ साढ़े 3 किलोमीटर है और मुरकी से मटेनार साढ़े 4 किलोमीटर है इनके बीच दुर्मा नाला है इन सभी जगहों पर सड़क के निर्माण कार्य और पुलिया निर्माण के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक इस पर अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नही हुई है इसलिए ये सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए हुवे नंबरो पर अधिकारियों से बात कर दबाव बनाये जिससे रोड़ और पुलिया निर्माण का काम हो सके जिससे ग्रामीणों को बहुत सुविधा होगी: जिला कलेक्टर@9189530000.कामाराम आयाम@9685500946.