मैनपाट सरगुजा छत्तीसगढ़ में एक अच्छा दर्शनीय स्थल है, आप सभी यहां घूमने आइये, स्वागत है...
ग्राम-बरिमा, ब्लाक-मैनपाट, जिला-सरगुजा (छतीसगढ़) से दीपक बागरी स्थानीय निवासी लक्ष्मी मुड़ी से वहां के दर्शनीय स्थल मैनपाट के विषय में जानकारी ले रहे है, वे बता रहे हैं कि मैनपाट एक आदिवासी बहुल जगह है जहां मेहता प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट, मछली प्वाइंट और दलदली अलग-अलग दर्शनीय जगह है जिसमे दलदली ऐसी जगह है जहां खुबसूरत बाग, काली माता का मंदिर है और आप कर्मा नृत्य तथा और भी आदिवासी संस्कृति का नज़ारा देख सकते हैं. यहां का मौसम बहुत सुहाना है. ठण्ड में बहुत सर्दी हो जाती है. दलदली में जब आप उछलो कूदो तो लगता है कि धरती भी आपके साथ डोल रही है. वे सभी श्रोताओं को मैनपाट आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं | दीपक@895941793