हमारे गाँव के तीनों हैण्डपम्प ख़राब, नदी का पानी पीते हैं, अधिकारी नहीं सुनते, कृपया मदद करें...
सीजीनेट जनपत्रकारिया यात्रा आज आमाटोला ग्राम-ताड़पतरा, पंचायत आमानारा, ब्लाक-गौरेला, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पहुँची हैं वहां आशा सिंह नेटी के साथ में गाँव की ललिता बाई है जो बता रही है कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है जिसके कारण इनके गाँव के लोग एक किलोमीटर दूर नदी का पानी लाकर पीते है | गाँव में 87 मकान है इनके गाँव में तीन हैण्डपम्प है वो भी खराब पड़े है | उनको सुधरवाने के लिए कई बार सरपंच सचिव के पास शिकायत किये है तो आज बनेगा कल बनेगा एसा बोल बोलकर गुमराह कर रहे है इसलिए सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि इन अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाएं और इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों की मदद करें: सरपंच@9209997192, सचिव@9406114272.