गडचिरोली महाराष्ट्र में मेन्डरी गाँव इसबार तेंदूपत्ता की तुड़ाई खुद कराएगा, उसे किलो के भाव बेचे
ग्राम-मेंडालेखा, तहसील-धनोरा, जिला-ग़ढचिरोली, (महाराष्ट्र) से बुधुराम पोरेटी आज ग्राम मेन्डरी में हैं जो एटापल्ली ब्लाक में है वे बता रहे हैं कि यहाँ मेन्डरी में ग्राम सभा द्वारा स्वयं तेंदूपत्ता तोड़ने का निर्णय लिया गया है जो एक ऐतिहासिक और अनुकरणीय निर्णय है यहां अपने दम पर समिति द्वारा स्वयं ग्राम सभा द्वारा संज्ञान लेते हुए खुद पत्ता तोडने का निर्णय लिया गया और
साथ ही तेंदूपत्ता को किलो के दर से बेचने का भी तय किया गया है यह एक मिशाल है जिससे देश के और ग्राम भी सीख ले सकते हैं | इसतरह के काम की शुरुआत बुधुराम जी के गाँव मेंडालेखा में कुछ वर्ष पूर्व हुई थी और अन्य गाँव भी उसका अनुकरण कर रहे हैं जो अत्यंत हर्ष का विषय है | बुधुराम@9420685288