हमारे गाँव में 2009 से प्रधानमंत्री योजना के तहत रोड बन रहा है लेकिन अभी भी अधूरा पड़ा है...
ग्राम-सोढा, पंचायत-टेमरी, ब्लाक-पाईकमाल, जिला-बरगढ़ (उड़ीसा) से दिलीप कुमार बेहरा के साथ सुशांत साहू बता रहे है कि उनके गाँव से बुकरामुण्डा तक रोड बहुत खराब है जिसके कारण इनको आने जाने में बहुत समस्या होती है, अस्पताल जाने में जहाँ 15 मिनट लगना चाहिए वहां 1 घंटा लगता है और स्कूल आने जाने वाले बच्चो को भी बहुत दिक्कत होता है, 2009 में प्रधानमंत्री योजना के तहत इस रोड काम का किया जा रहा था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कृपया इन अधिकारियों को फोन कर दबाव डालें R.D.S.D.O@9437255446, सब कलेक्टर@9937630010. दिलीप@9937789593