मन्दिर के भजन लगे प्यारे की, शेषनाग आरती उतारे...गीत
ग्राम पोस्ट-उबेगाव, जिला-छिन्दवाडा (मध्यप्रदेश) से अनीता धुर्वे एक गीत सुना रही हैं:
मन्दिर के भजन लगे प्यारे की, शेषनाग आरती उतारे-
राम उतारे, लक्ष्मण उतारे, सीता के भजन लगे प्यारे, शेषनाग आरती उतारे-
मन्दिर के भजन लगे प्यारे की, शेषनाग आरती उतारे-
ब्रह्मा उतारे, विष्णु उतारे, लक्ष्मी के भजन लगे प्यारे-
कृष्ण उतारे, बलराम उतारे, राधा के भजन लगे प्यारे-शेषनाग आरती उतारे-
मन्दिर के भजन लगे प्यारे की, शेषनाग आरती उतारे...